
रसोई एक ऐसा स्थान है जहां गृहणियों का सबसे ज्यादा समय गुजरता है लेकिन फिर भी
वे यहां पर पडे अनुपयोगी सामान को हटाने क बारे मे नहीं सोचती। आइए जानते हैं कि
कैसे आप अपनी रसोई को साफ-सुथरा और खुला-खुला बनाएं-
- सबसे पहले तो आप अपने रसोई घर में नजर दौडा कर देखें की वहां कोई सामान बेवजह
तो नहीं पडा है। काम में न आने वाले टोस्ट, अवन आदि को रसोई से हटा दें।
- कप, बर्तन आदि को रखने के लिए स्टील का रैक आदि का प्रयोग बेहतर रहता है। संभव
हो तो इसे दीवार पर अटैच करवा दें, इससे रसोई घर में ज्यादा जगह बचेगी।
- रसोई में उसी सामान को रखें जो ठीक हो और जो उपयोगी हो।
- रोजाना काम में आने वाली चीजों को बाहर ही रखें।
- ऐसा सामान जो ज्यादा काम में नहीं आता है उसे आप रसोई की अलमारियों और दराजों
में रख सकती हैं।
- फ्रिज रसोई में ही रखना है तो उसे डाइनिंग टेबल के पास ही रखें।
- मिक्सर, ग्राइंडर को रसोई में एक कोने में साफ जगह पर रखें जहां से स्विच बोर्ड
पास हो और पानी की छींटे न पहुंचे।
- छोटी अलमारी में भी रख सकती है ताकि जरूरत पडने पर ही निकाल सकें।
|
No comments:
Post a Comment