![]()
माइक्रोवेव आधुनिक किचिन का एक अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन इसकी साफ सफाई कैसे की जाए ये समझना थोडा मुश्किल हो जाता है क्यों कि ये एक इलेक्ट्रॉनिक आइटम है जिसके बारे में हमें टेक्रिकल नॉलेज नही होती है इसलिए आज हम आपको बताएंगें कैसे आप अपने माइक्रोवेव को बिना किसी परेशानी के आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं माइक्रोवेव को साफ करने के आसान टिप्स-
वन फोर्थ कप वेनेगर और एक कप पानी को माइक्रोवेव प्रूफ ग्लास बॉउल में भरकर 5 मिनट हाई माइक्रो करें।
वेनेगर और वॉटर की स्टीम सभी तरह की दुर्गंध को दूर कर देती है और जमें हुए दाग धब्बों को नरम कर देती है।
जब वेनेगर और पानी का मिश्रण ठंडा हो जाए, तो उसमें कपडा या स्पंज डुबो कर अंदर की सरफेस और डोर समेत चारों ओर पोछें।
माइक्रोवेव का डोर ओपन कर उसकी स्टीम को बाहर निकलने दें। इसके बाद साइड वॉल पर लगे दाग धब्बों को कपडे की सहायता से पोछें।
|
Monday, August 12, 2013
वेनेगर से चमकाएं माइक्रोवेव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment