Pages

Monday, August 12, 2013

सण्डे हो या मन्डे रोज खाओ अण्डे

सण्डे हो या मन्डे रोज खाओ अण्डे
अण्डों के बारे में तरह तरह की भ्रम रहते हैं। लेकिन एक रिसर्च के मुताबिक हाल ही में एक नये शोध में पाया है कि 30 साल पहले जिस तरह के अण्डे मुर्गियों देती थीं, उसके मुकाबले आज के अंडों में हानि पहुंचाने वाले कारकों में कमी आई है। अब मार्केट में मिलने वाले अण्डे ना सिर्फ पौष्टिक है बल्कि मोटापे को कम करता है साथ ही साथ ह्वदय रोग को भी कम करता है। अधिक वजन की महिलाओं को नाश्ते में एक अण्डा जरूर खाना चाहिए। इससे अगले 24 घंटों में कम कैलोरी खर्च होती है। अण्डों में काफी मात्रा में कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है, इस कारण डॉक्टर अधिक अण्डे खाने से मना करते थे जबकि अण्डा खाने से कोलेस्ट्रॉल के स्तर पर किसी भी तरह का क्लीनिकल प्रभाव नहीं पडता। 
अगर नींद नहीं आती हैं तो अण्डे के सेवन से यह शिकायत दूर हो जाती है। जो लोग हर हफ्ते कम से कम एक अण्डा खाते हैं, उनमें कैरोटिड प्लेक अधिक पाया जाता है। यह रक्त वाहिकाओं में पाया जाता है और ह्वदय को रोगों से बचाता है। अण्डे में पाया जाने वाला प्रोटीन दिमाग की कोशिकाओं को ज्यादा सक्रिय बनाता है इसमें मौजूद कोलाई नामक तत्व दिमाग को तेज करने का काम करता है। 
यह कॉन्सन्टे्रशन लेवल को बढाने में भी मदद करता है। अण्डों को तलने या उबालने से एंटीऑक्सीडेंट्स का स्तर आधा हो जाता है। जो लोग दिन में एक या दो अण्डे खाते हैं, उससे उनके सेरम लेवल में कोई अन्तर नहीं होता है।
सेरम कोलेस्ट्रॉल में एचडीएल अच्छे कोलेस्ट्रॉल व एलडीएल खराब कोलेस्ट्रॉल होते हैं। एचडीएल की तुलना में एलडीएल ह्वदय रोगों का निर्धारण करता है। सेचूरेटेड और हाइड्रोजनीकृत वसा के सेवन से मोटापा होता है। 
इसका कारण एलडीएल का बढना है और यही ह्वदय रोगों को बढाता है। अण्डे में 14 विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं और यह प्रोटीन और लेक्टिथिन का प्रमुख स्त्रोत हे। इसमें विटामिन ए, डी, ई, बी1, बी2, बी12 के अलावा कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नेसियम, आयरन और जिंक पाया जाता है। 
दो कच्चो अण्डों में उतना ही एंटीऑक्सीडेंट्स होता है जितना एक सेब में। बहुत कम खाद्य पदाथोंü में पाया जाने वाला विटामिन डी भी अण्डे में पाया जाता है। यह हडि्डयों को मजबूत करता है और शरीर में ताकत आती है। हमेशा अण्डे फे्र श ही खरीदें क्योंकि फे्रश अण्डे का स्वाद पुराने से बेहतर होता है

No comments:

Post a Comment